अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) अशोक पाठक ने शनिवार को विश्वविद्यालय पहुंच कर नवनियुक्त कुलपति प्रो.डॉ. पवन कुमार झा को उनके कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात कर शॉल व पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किये। अररिया कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ .) अशोक पाठक ने बताया की ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने बताया की नवनियुक्त कुलपति से पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां का विकास तेजी से होगा.पठन- पाठन में तेजी से सुधार होगा. उन्होंने बताया की कुलपति साहब से मिलकर काफी अच्छा लगा. प्रधानाचार्य ने बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि आजकल के इस आधुनिक और विकसित दौर में शिक्षा प्रणाली का बेहतर होना उतना ही जरूरी है जितना जीवन में खाने का महत्व है क्योंकि बेहतर शिक्षा प्रणाली ही बच्चों के बेहतर भविष्य का रास्ता बनती है।